PM Kisan 20th Kist Beneficiary List 2025: देश के करोड़ों किसानों के लिए PM Kisan Yojana के तहत एक बार फिर से खुशखबरी खबर सामने आई है। सरकार जल्द ही PM Kisan 20th Kist को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने जा रही है। यह योजना उन किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है, जो खेती के भरोसे अपना घर चलाते हैं।
इससे पहले 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। अब किसानों को बेसब्री से अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार है। इस लेख में हम आपको PM Kisan 20th Kist Beneficiary List 2025 में नाम कैसे चेक करें और 20विन क़िस्त कब आएगी इनके बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगें।
जुलाई के आखिरी सप्ताह में आ सकती है 20वीं किस्त
सरकार की ओर से PM Kisan 20वीं किस्त की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पिछले पैटर्न को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि जुलाई 2025 के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में ₹2000 की राशि किसानों के खातों में दाल दी जा सकती है। ध्यान रहे कि यह किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने अपने सभी जरूरी कागजात पूरे रखें हैं।
इसे भी पढ़ें – ₹2000 की किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं? यहाँ से चेक करें पीएम किसान स्टेटस
ये काम नहीं किया तो अटक सकती है ₹2000 की राशि
अगर आपने अब तक e-KYC और भूमि सत्यापन नहीं करवाया है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है। सरकार ने साफ कर दिया है कि PM Kisan Installment उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनका सारा डाटा सही है। इस वजह से जरूरी है कि आप जल्द से जल्द इन कामों को पूरा करें।
जरूरी कार्य जो आपको अभी करनी चाहिए
-
e-KYC ऑनलाइन या CSC सेंटर पर जाकर पूरी करें
-
अपने बैंक खाते की जानकारी अपडेट रखें
-
अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज दोबारा जांच लें
-
PM Kisan Status Check Online करते रहें
PM Kisan 20th Kist Beneficiary List 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम PM Kisan 20th Installment List में है या नहीं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
-
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
-
होमपेज पर “Farmers Corner” वाले सेक्शन में जाएं और “Beneficiary List” पर क्लिक करें
-
उसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको निचे बताई गई जानकारी भरनी होगी:
-
राज्य (State)
-
जिला (District)
-
उप-जिला (Sub-District)
-
ब्लॉक (Block)
-
गांव (Village)
-
-
उसके बाद “Get Report” पर क्लिक करें
-
उसके बाद आपके गांव के सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट खुलकर के आ जाएगी
-
इसमें किसान का नाम, आधार नंबर के आखिरी चार अंक, और किस्त की स्थिति दिखाई देगी
अगर पीएम किसान लिस्ट में आपका नाम है, तो समझ लीजिए कि आपके खाते में जल्द ही ₹2000 की PM Kisan 20वीं किस्त आने वाली है।
किसानों को इन बातों का जरुरी ध्यान रखें
-
जिन किसानों के पास खुद की खेती योग्य जमीन है, वही इस योजना के पात्र हैं
-
परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे ही शामिल हों
-
सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता, और ₹10,000 या उससे ज्यादा पेंशन लेने वाले किसान इस योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।