PM Kisan Yojana e-KYC: 20वीं किस्त के ₹2000 पाने के लिए जरूरी है e-KYC, ऐसे करें अपडेट

PM Kisan Yojana e-KYC: PM Kisan Yojana के तहत केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में ₹2000 की सहायता राशि देती है। अब इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में जल्दी ही आने वाली है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने अब तक अपना e-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें इस बार की ₹2000 की राशि नहीं मिलेगी

PM Kisan 20th Installment को लेकर बड़ी खबर ये है कि सरकार जल्द ही इसे जुलाई 2025 के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में जारी कर सकती है। पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक, सरकार हर चार महीने में ये पैसा किसानों को देती है। पिछली 19वीं किस्त फरवरी 2025 में दी गई थी। इसलिए अब सभी किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते PM Kisan e-KYC Update कर लें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana e-KYC जरूरी क्यों है? जानिए सरकार का कारण

सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हाल ही में बहुत सारे फर्जीवाड़े सामने आए थे। कुछ लोगों ने गलत जानकारी देकर इस योजना का फायदा उठाया। इसलिए अब सरकार चाहती है कि सिर्फ असली और योग्य किसानों को ही इस योजना का पैसा मिले।

इसलिए अब e-KYC जरूरी कर दिया गया है और बिना इसके PM Kisan 20th Kist ₹2000 नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन आएगी अगली ₹2000 की किस्त – यहाँ से चेक करें नाम


PM Kisan Yojana e-KYC कैसे करें?

अगर आपने अभी तक PM Kisan Yojana e-KYC नहीं कराया है, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर बैठे इसे पूरा करें:

  1. सबसे पहले PM Kisan https://pmkisan.gov.in वाली वेबसाइट पर जाएँ।

  2. वेबसाइट के “Farmers Corner” सेक्शन में जाकर के “e-KYC” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

  3. उसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाले और “Search” पर क्लिक करें।

  4. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और फिर Submit पर क्लिक करें।

  5. स्क्रीन पर “e-KYC has been done successfully” दिखेगा।

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो घबराएं नहीं। आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से KYC करवा सकते हैं। वहां पर आपको केवल आधार कार्ड दिखाना होगा और कर्मचारी आपका e-KYC पूरा कर देगा।


कौन किसान ले सकते हैं इस बार ₹2000 की राशि?

PM Kisan 20th Kist के लिए केवल वही किसान पात्र होंगे, जो नीचे दिए गए नियमों को पूरा करते हों:

  • किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • उसका नाम पहले से PM Kisan Portal पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

  • किसान के पास अपनी खुद की खेती की जमीन होनी चाहिए।

  • किसान सीमांत या छोटे किसान की श्रेणी में आता हो (2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन)।

  • उसने पहली से 19वीं किस्त तक राशि ली हो और उसकी e-KYC अपडेट हो।


⚠️ सुचना: अगर आपने e-KYC नहीं करवाई, तो आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है और आपको ₹2000 की किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए समय रहते अपनी PM Kisan Yojana KYC Update जरूर करा लें।

PM Kisan 20th Installment Status: यहाँ से चेक करें आपको ₹2000 की राशि आपको मिलेगी या नहीं, ऐसे करे स्टेटस चेक

Leave a Comment